फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एक बीमार साधु की इलाज के बीच मौत हो गयी। शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे के प्रेमनगर निवासी विद्यासागर उर्फ विद्यास्वरूप को बीमार होने पर 29 मई को रात 10 बजे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती क राया गया था। जहां उनकी बाद में मौत हो गयी थी जिस पर उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था। रविवार को पुत्र मनोज ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहंुचकर वृद्ध के शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। बताया कि वह छह साल पहले साधु बन गये थे। शमसाबाद क्षेत्र के गुटैटी दक्षिण आश्रम पर रहते थे। वह बीमर भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...