बदायूं, नवम्बर 16 -- उझानी। बदायूं के मोहल्ला फकीरी सराय के रहने वाले 65 वर्षीय प्रेमराज की अलीगढ़ इलाज के लिए ले जाते समय एंबुलेंस में ही मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि प्रेमराज को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उझानी के समीप पहुंचते ही उनकी स्थिति और खराब हो गई, तो परिजन एंबुलेंस को लेकर उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रेमराज को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...