बागेश्वर, सितम्बर 11 -- गरुड़। तहसील सेलकुना गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम है। सड़क नहीं बनने से ग्रामीण परेशान है। बीमार व गर्भवती महिलाओं को डोली से अस्पताल पहुंचा रहे हैं। जिसके लिए उनहें चार किलोमीटर पहाड़ चढ़, टूटे-फूटे रास्तों से सड़क तक पहुंचाते हैं। सेलकुना की एक महिला आनंदी देवी पत्नी हीरा बल्लभ का स्वास्थ्य अचानक ख़राब हो गया। ग्रामीण चार किमी डोली में रख कर उबड़-खाबड़ रास्ते से सड़क तक पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे ही आए दिन वे अपने जरुरी काम छोड़कर बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...