उरई, अक्टूबर 31 -- जालौन। बीमार चल रही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर उचित इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी अरूण कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनम का विवाह काशीपुरा निवासी संजय कुमार हाल निवास मोहल्ला खंडेराव के साथ जून 2021 में किया था। आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे परेशान किया गया और पिटाई की गई। जिसके बाद वह शारीरिक रूप से कमजोर और बीमार हो गई। बीती आठ अक्टूबर 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने सूचना दी कि बेटी की तबियत खराब है। बेटे शिवम व रोहित के साथ वह बेटी की ससुराल पहु...