देवघर, अगस्त 29 -- मधुपुर प्रतिनिधि स्थानीय स्टेशन रोड में बीमार पड़े बुजुर्ग को चांदमारी मोहल्ला निवासी अटल चौरसिया और मीना बाजार निवासी कन्हैया श्रीवास्तव के प्रयास से अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में भर्ती कराया गया। बताया जाता है बुजुर्ग अपना नाम ठिकाना नहीं बता पा रहा है। वह कई घंटे से स्थानीय स्टेशन रोड के फुटपाथ पर भूखे प्यासे लेटा हुआ था। मीना बाजार निवासी कन्हैया श्रीवास्तव ने बुजुर्ग की सुधि ली और उसे भोजन कराया। इस मामले को सोशल मीडिया में डालने के बाद चांदमारी मोहल्ला निवासी अटल चौरसिया अज्ञात बीमार बुजुर्ग को अपने सहयोगियों के साथ ई-रिक्शा से अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर ले गए। वहां डॉक्टर इकबाल खान बीमार बुजुर्ग का प्राथमिक इलाज कर रहे हैं। अटल चौरसिया में बुजुर्ग के लिए कपड़ा और भोजन भी मुहैया कराया है। अज्ञात बुजुर्ग कहां का रहने वा...