कुशीनगर, सितम्बर 14 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी के मुंडेरा टोला में काफी दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित बिंदा निषाद की मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं। सांसद विजय दुबे व विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के बाद सरस्वती देवी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रधान प्रबंधक पवन दुबे ने पीड़िता विंदा निषाद के परिवार के रोजी-रोटी की स्थायी व्यवस्था के लिए जनरल किराना स्टोर खोलवाने के साथ उसकी दो बेटियों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली है। मालूम हो कि खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा धरनीपट्टी के मुंडेरा टोला निवासी दुर्गेश साहनी की पत्नी विंदा निषाद गंभीर बीमारी से पीड़ित है। गरीबी के कारण उसका इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है। वह महीनों से बिस्तर पर पड़ी है। सरकारी योजनाओं से वंचित इस गरीब परिवार का दर्द वायरल हुआ तो सबके होश उड़ गए। इसे संज्ञान में लेते हुए...