फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- शमसाबाद। कलुआपुर सानी, असगरपुर, नगला नान गांव में करीब सौ पशु बीमार हैं। खुरपका, मुंहपका, से बीमार पशु चारा नहीं खा रहे हैं। इस कारण पशु पालक परेशान हो रहे हैं। शनिवार को डॉ.सुधीर कुमार ने गांव में पहुंचकर बीमार पशुओं को देखा। जो दिक्कत थी उसका इलाज किया और ग्रामीणों को बचाव के तरीके भी बताए गए। वहीं दूसरी ओर रोशनाबाद गांव में पशु अस्पताल बना हुआ है। गांव के राजेश कुमार, प्रवीन, रोहित, ज्ञानप्रकाश आदि ने बताया कि गांव में बना पशु अस्पताल काफी समय से बंद चल रहा है। कभी कभार ही डॉक्टर आते हैं। गांव में एक माह से कई जानवर बीमार हैं। ऐसे में पशुपालक प्राइवेट में इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं जिस पर 500 रुपये प्रति जानवर खर्च हो रहा है। प्रधान ने बताया कि पशु अस्पताल में डॉक्टर के न आने से पशु पालक प्राइवेट मे...