धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट अब परेशानी का कारण बनती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिससे एक महिला अपने बीमार नवजात के साथ अंदर फंस गई। नवजात गंभीर रूप से बीमार था। उसे ऑक्सीजन लगी हुई थी। अचानक लिफ्ट रुकने से महिला घबरा गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। कुछ देर बाद लोगों ने शोर सुना और अस्पताल कर्मियों को सूचना दी। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और महिला व नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह पहली बार नहीं है जब लिफ्ट की खराबी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी हो। इससे पहले शनिवार को भी एक युवक लगभग एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा था। अस्पताल में लिफ्ट की बार-बार खराबी को लेकर मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा...