चंदौली, अगस्त 8 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय का वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान बीते बुधवार की रात निधन हो गया। बलिया जिले के रहने वाले दरोगा की निधन की खबर जैसे ही परिजनों और विभाग को मिला शोक की लहर दौड़ पड़ी। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव निवासी ब्रह्माशंकर राय 1991 में आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक बन गये। वर्तमान में वह शहाबगंज थाने पर उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त थे। बीते दिनों लीवर इंफेक्शन हो जाने से उपचार चल रहा था। इस दौरान परिजन वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। लेकिन बीते बुधवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में श...