मेरठ, मई 19 -- मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक को बीमार होने के बाद भी ट्रांसपोर्टर ने ट्रक लेकर आसाम भेज दिया। वहां पहुंचकर ट्रक चालक ज्यादा बीमार हो गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बेटे की मौत के लिए ट्रांसपोर्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी। शनिवार को मुकदमा दर्ज हो गया। हापुड़ के धौलाना थाना अंतर्गत ग्राम सिवाया निवासी जबर सिंह ने बताया कि उनका बेटा 36 वर्षीय सोनू ट्रक चालक था और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। काफी समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। 17 मार्च को सोनू के पास ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का फोन आया। कहा कि सोनू को तत्काल ट्रक लेकर आसाम के लिए रवाना होना है। सोनू ने अपनी तबीयत खराब होना कहकर जाने से मना कर दिया तो ट्रांसपोर्टर धमकी देने लगा। उसने सोनू का पांच महीने का रुका वेतन भी देने से मना कर दिया...