रुडकी, मई 29 -- गंगनहर कोतवाली के रामपुर स्थित ग्रीन पार्क कालोनी में चार दिन पहले बीमार किशोर को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल का एम्स में उपचार चल रहा है। घायल किशोर के पिता ने गुरुवार को पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी किशोर के पिता ने गुरुवार को तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा गंभीर बीमारी से पीड़ित है। बताया कि 25 मई को बेटा किसी काम से दुकान पर जा रहा था। आरोप है कि एक युवक ने उसे बाइक से टक्कर मार दी। जब बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाकर बेल्ट से मारपीट की। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...