बिजनौर, नवम्बर 4 -- धामपुर। गांव मौज्जमपुर खास में नहर की पटरी के मिले ऊक मादा गुलदार के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलदार की मौत बीमारी के कारण होना बताई गई है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव मौज्जमपुर खास में कुछ ग्रामीण सुबह को जब अपने खेतों पर कृषि कार्य के लिए निकले तो इसी दौरान नहर की पटरी पर किसान भीम सिंह के खेत के पास एक गुलदार का शव पड़ा देखाई दिया। गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिस पर धामपुर रेंज के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह टीम के साथ पहुंचे। बाद में एसडीओ अंशुमन मित्तल भी अपने सहयोगी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर...