कानपुर, अप्रैल 16 -- मंगलपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के उड़नवापुर गांव के एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर मंगलवार सुबह गांव के बाहर खेत में खड़े एक आम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। उड़नवापुर गांव निवासी बयालीस साल का ओम प्रकाश उर्फ परदेशी शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। वह काफी समय से बीमार चल रहा था। मंगलवार भोर पहर घर से शौच जाने की बात कहकर वह घर से निकला था। इसके बाद उसने गांव के बाहर वहीं के रहने वाले गंगाराम के खेत में खड़े आम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। लोगों से जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी रामजानकी बदहवास हो गई। जबकि मां राम श्...