लखनऊ, मई 31 -- ठाकुरगंज स्थित घैला पुल के पास शनिवार को बीमारी से परेशान युवक ने गोमती में छलांग लगा दी। पुलिस टीम गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश कर रही है। गोमती में कूदने से पहले उसने अपने मामा के मोबाइल पर वाइस मैसेज भेजा था कि बीमारी से वह परेशान हो गया है। गोमती में कूदकर जान देने जा रहा हूं। बसंतकुंज निवासी शुभम कश्यप (23) चार वर्ष से सिर में ट्यूमर से परेशान था। शनिवार को वह केजीएमयू इलाज के लिए गया था। दोपहर में वह घर लौटकर आया। कुछ देर बाद वह घर से बिना बताए निकल गया। कुछ देर बाद उसने मामा को व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा कि वह गोमती में कूद कर जान देने जा रहा है। वह बीमारी से परेशान हो चुका है। मैसेज सुनते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पुलिस टीम ने जानकारी की तो घैला पुल के पास...