काशीपुर, मई 7 -- काशीपुर, संवाददाता। बीमारी से परेशान अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार रात टांडा उज्जैन निवासी 48 वर्षीय धाम सिंह पुत्र स्व. रूप राम करीब 9 बजे अपने मकान के पीछे गुजर रही रेलवे ट्रैक पर टहलने गया। इस दौरान उसने अपनी बीमारी से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वहां टहलने पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र अभिषेक ने बताया कि उसके पिता मजदूरी व बागों को ठेका लेते थे। उनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं, जिसमें एक पुत्री शादी हो चुकी है। बताया क...