शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- कांट, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला मरहैय्या निवासी शोभित राठौर की 20 वर्षीय पत्नी मनसा देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। वह पीलिया से ग्रसित थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान मनसा की मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग शव को शाहजहांपुर लेकर आए, जहां पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनसा की शादी इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थी। उसकी मौत से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...