बदायूं, मई 27 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज के गौ आश्रय स्थल पर दो दिन में दो बीमार गोवंशो की मौत हो गई। प्रधान ने गोवंश के शवों को पशु चिकित्सक की सलाह पर जेसीबी की मदद से दफन करा दिया। ग्राम प्रधान राम प्रकाश फौजी ने बताया कि दो गोवंश बीमार होने पर पशु चिकित्सक बुलाकर उनका उपचार कराया गया। जिसमें बीमार एक गोवंश की रविवार और दूसरे गोवंश की सोमवार को मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक माहेश्वरी ने बताया कि गाय को तेज बुखार था, जो उठ भी नहीं पा रहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...