कौशाम्बी, जून 3 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के आंबा कुआं गांव में सोमवार की रात एक वृद्धा ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक बीमारी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। सुबह दरवाजा तोड़कर उसका शव बरामद किया गया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। आबा कुआं निवासी 70 वर्षीय तिजनी पत्नी मंगरु सरोज सोमवार की रात खाने के बाद घर के भीतर सो गई। जबकि, उसका पति गर्मी की वजह से बाहर चारपाई डालकर सो रहा था। सुबह उठकर पति ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी भीतर से जवाब नहीं मिला। इस पर पति ने पड़ोसियों की मदद से अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़ दिया। भीतर वृद्धा का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के...