प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के कैमा गांव निवासी लल्लू लाल पटेल का 20 वर्षीय बेटा धर्मेन्द्र कुमार पटेल काफी दिनों से बीमार था। उसका इलाज कराया जा रहा था। बताते हैं कि बीमारी से तंग आकर सोमवार रात वह घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटक गया। जब तक परिजनों को खबर लगती और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां फूला देवी ने पुलिस को मामले की इत्तेफाकिया घटना की तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...