कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- बीमारी से परेशान एक छात्रा का शव रविवार सुबह घर के भीतर फंदे पर लटकता मिला। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने मानसिक समस्याओं के कारण खुदकुशी करने की बात कही है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मलाक मोहिउद्दीनपुर निवासी 18 वर्षीय नरगिस पुत्री निसार अहमद इलाके के मौलवी लियाकत अली डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता के मुताबिक, उसे काफी दिनों से मनोरोग की समस्या थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। बीमारी को लेकर इन दिनों छात्रा काफी परेशान रहने लगी थी। शनिवार की रात वह खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह काफी देर तक नहीं उठी तो परिवार वाले कमरे में पहुंचे। वहां उसका शव चुल्ले पर दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह दे...