बिजनौर, अक्टूबर 29 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव गोयली में मंगलवार सुबह एक विवाहिता ने अपने दुपट्टे से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि विवाहिता कुछ समय से बीमार चल रही थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थी। जानकारी के अनुसार चांदपुर के गांव गोयली निवासी शुएब मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह शुएब अपने काम पर गया हुआ था। इस बीच जब शुएब की साली मंतशा सफाई करते हुए उसके कमरे में पहुंची तो देखा कि शुएब की पत्नी मुस्कान(21 वर्ष) का शव पंखे से लटका हुआ है। यह देख मंतशा की चीच निकल गई, जिससे परिजन व आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और ज...