औरैया, अक्टूबर 14 -- अयाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के टकपुरा में सोमवार दोपहर को एक किसान ने सीढ़ियों की स्लैब में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटे परिजनों ने घर में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन के अनुसार मृतक रमेश चंद्र अविवाहित था और लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने अपनी दो बीघा जमीन की बसीयत अपने चचेरे पौत्र अंकुश और अमित के नाम कर दी थी। सोमवार सुबह परिवार के सभी सदस्य खेत में बाजरा की फसल काटने गए थे। दोपहर लौटने पर जब रमेश चंद्र घर में नहीं दिखे, तो परिजन छत पर गए और उन्हें सीढ़ियों की स्लैब में फंदे पर लटका पाया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किसान ने बीमारी और मानसिक तंगी के कारण आत्महत्या की ...