बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बाराबंकी। बीमारी से जूझ रहे युवक की सफेदाबाद स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जैदपुर थाना के चांदपुर मजरे बरायन गांव निवासी नारेंद्र कुमार वर्मा (21) पुत्र सीताराम इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद लखनऊ में किसी दुकान पर बिल निकालने का काम करता था। वह पिछले करीब 20 दिनों से लीवर में इन्फेक्शन हो गया था। उसका सफेदाबाद स्थित हिन्द अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था। छह अक्टूबर से वह अस्पताल में ही भर्ती था। शनिवार की भोर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...