मेरठ, अगस्त 8 -- टीपीनगर नई बस्ती लल्लापुरा में बीमारी से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। नई बस्ती लल्लापुरा निवासी प्रेमपाल पुत्र मलखान मजदूरी करता है। उसके दो पुत्र व एक बेटी है। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। पत्नी 45 वर्षीय महेसो बीमार थी। वह अवसाद में थी। गुरुवार सुबह वह कमरे में गई। काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनो ने अंदर देखा तो वह पंखे से बंधे फंदे में लटकी हुई थी। प्रेमपाल ने बताया महेसो ने अवसाद के कारण आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...