मधेपुरा, सितम्बर 16 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के गली- मुहल्लों में जलजमाव और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। जलजमाव वाले स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग करने के प्रति नगर परिषद उदासीन बना है। वहीं सड़कों पर पानी जमा रहने के कारण लोगों को आवाजाही करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि मवेशी अस्पताल रोड, आजदनगर, गुलजारबाग, भरीखी समेत कई मुहल्ले में बारिश का दौर शुरू होने के बाद से ही जलजमाव की समस्या बनी हुई। बारिश का दौर थमने के बाद लोगों को कुछ राहत मिलती है। लेकिन हल्की बारिश होते ही जलजमाव की समस्या फिर खड़ी हो जाती है। जलजमाव की समस्या का अनुमान इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तेज बारिश होने पर सदर अस्पताल का परिसर झील में तब्दील हो जाता है। पानी निकासी के लि...