बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता बीमारी ने कालिंजर थाना क्षेत्र के गडडिहा गांव निवासी 22 वर्षीय इरफान को ऐसा घेरा कि वह टूट गया। पहले भाई और फिर खुद की बीमारी ने न केवल इरफान को विचलित कर दिया बल्कि चार बीघा जमीन बिकने के बाद दस लाख रुपये कर्ज भी हो गया। परेशान इरफान ने बागै नदी पुल पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कालिंजर थाना क्षेत्र के गडडिहा गांव निवासी 22वर्षीय इरफान पुत्र रसूल खान की किडनी खराब थी। वह अपने बहनोई वसीम के घर दुवरिया गांव देसी दवा खाने आया था। गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह बिना बताए घर से निकल गया। बागै नदी पुल पर पहुंचकर प्रयागराज अम्बेडकर नगर ट्रेन से कटकर उसने खुदकुशी कर ली। वहां से गुजर रहे ट्रैक मैन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतक के बहनोई...