मेरठ, मई 16 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बीमारी ठीक करने के बहाने एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी को एक वर्ष बीता है। दो महीने पहले उसकी सास की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद से वह लगातार बीमार चल रही है। काफी इलाज भी कराया लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। महिला ने बताया कि किसी के कहने पर वह एक धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए जाने लगी। यही दानिश नाम के युवक से उनकी मुलाकात हुई। महिला का आरोप है कि दानिश ने उसे ठीक करने का दावा किया और घर आना जाना शुरु कर दिया। पति की मौजूदगी में ही वह दानिश को बुलाती थी। करीब तीन से चार बार में दानिश ने उनसे 50 हजार रुपये ले लिए लेकिन बीमारी भी ...