बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- बागेश्वर। जिला अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी 36 वर्षीय प्रमोद कुमार छोटू की बीमारी के चलते मौत हो गई है। उसका लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक छोटू जिला अस्पताल में सफाई और जल्लाद का काम करता था कुछ दिन पूर्व उसके दोनों किडनियां फेल हो गई थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था वहां से गंभीर हालत में उसे घर भेज दिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर उसकी मौत पर जिला अस्पताल के सीएम डॉ तपन शर्मा सहित समस्त चिकित्सकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...