फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- सिरसागंज क्षेत्र में बीमारी के चलते एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। भदान निवासी आशा 28 वर्ष पत्नी रवि कुमार काफी समय से बीमार चल रही थी। उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनो से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया महिला के परिजनों ने बताया महिला का काफी समय से फेफड़ों का इलाज चल रहा था। बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...