हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 भाजपा नेताओं ने पहुंचकर जताई शोक संवेदना कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के डामर गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष की सुबह पांच बजे बीमारी के चलते दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। भाजपा नेताओं ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। डामर गांव निवासी 45 वर्षीय वीर सिंह कुशवाहा पुत्र हरीनारायण भाजपा पार्टी का बूथ अध्यक्ष था। गांव में मेला मंगलवार को था तथा रात में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। मृतक के भाई जगदेव ने बताया कि सुबह पांच बजे वह रामलीला देखने गया था। वहां से साढ़े पांच बजे घर वापस आया है तथा चक्कर आने पर गिर गया तथा उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रियों एवं एक पुत्र के साथ परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, जिलाध्यक्ष सुन...