उरई, जनवरी 1 -- सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी मढैया निवासी 42 वर्षीय सुनील राजपूत होमगार्ड में ड्यूटी करते थे इस समय उनकी कुठौंद थाना पोस्टिंग थी। बीते 3 माह से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे और कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार की रात कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह शव गांव आने पर परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया। होमगार्ड की पत्नी की मौत भी कुछ साल पहले बीमारी की वजह से हो गई थी। घटना से मां पार्वती देवी दो पुत्री पायल, योगिता और पुत्र आदित्य दुखी है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पर्मेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...