बागपत, जुलाई 7 -- दाहा दाहा गांव में किसानों की बैठक में मिल अधिकारियों ने गन्ना फसल में लग रही बीमारी एवं कीटों से बचाव की जानकारी दी और बीमारी से बचाव के तरीके बताए। मंसूरपुर गन्ना मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मगनवीर राणा ने कहा कि किसानों के खेतों में इस बार अभी तक गन्ना फसल अच्छी खड़ी है, लेकिन कुछ खेतों में टॉप बोरर एवं सुंडी कीट का असर फसल पर दिखाई देने लगा है। किसान गन्ना फसल को कीट एवं बीमारी से बचाने के लिए कृषि विशेयज्ञों की सलाह लेकर ही खेतों में दवाईयां डाले। किसानों को सलाह दी कि गन्ना फसल को अधिक पानी देने की जरूरत नहीं है अत्यधिक सिंचाई भी फसल पैदावार बढ़ाने की जगह कई बार घटा देती है। खेतों में जब पानी भरा रहेगा तो फसल फुटवार नहीं कर पाएगी। जमीन में सिर्फ नमी बनी रहे इतनी ही सिंचाई करें इससे फसल अधिक होगी। इससे किसान की फसल ...