सिद्धार्थ, मई 9 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज मदरसा खैरुलउलूम में गुरुवार को टीडी टीकाकरण को लेकर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि टिटनेस व गलाघोटू टीका सभी के लिए बहुत फायदेमंद है। मदरसा के मौलाना इब्राहिम ने कहा कि विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत चल रहे टीडी अभियान में टिटनेस व गलाघोटू का टीका लगाया जा रहा है। 10 से 16 वर्ष के बच्चों को लगाना जरूरी है। टीका लगवाने से खतरनाक बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने सभी से बच्चों को टीका लगवाने की अपील की। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल सत्तार, बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर, मोहम्मद साकिब, इसरार अहमद, मौलाना फखरुद्दीन, वलीउल्लाह नदवी, अब्दुल हलीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...