मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में शनिवार को चिकित्सक एवं एएनएम की मासिक बैठक हुई। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने सभी एएनएम से केंद्रवार स्वास्थ्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मौसम में होनेवाली बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। साथ ही मरीजों की जांच कर विभाग द्वारा मिलने वाली निःशुल्क दवा का वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा नियमित टीकाकरण के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिला के साथ किशोरियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण ड्यू लिस्ट के साथ सुनिश्चित करने, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर हेल्थ मैनेजर विजयकांत, दीपक कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...