बिजनौर, सितम्बर 10 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के कैंपस स्थित रेडियो संदेश 89.6 द्वारा स्मार्ट एनजीओ एवं रेडियो संदेश के संयुक्त तत्वावधान में 'सेहत सही लाभ कई अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रेडियो संदेश ने ग्राम हेमराज कॉलोनी में अपने नियमित श्रोताओं को रेडियो वितरित किए तथा ग्राम वासियों को फाइलेरियप बीमारी एवं स्वस्थ जीवन हेतु स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। रेडियो संदेश की सचिव स्वाति वीरा महाजन व संस्था निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल ने रेडियो संदेश टीम व ग्राम वासियोँ को बधाई दी तथा स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवनशैली अपनान...