गंगापार, अक्टूबर 6 -- जटिल बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक होना जरूरी है। यह बातें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों सहित बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीके पांडेय ने आरएम अस्पताल अमोलवा में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में ग्रामीण अधिकांश बीमारियों के शिकार हो जाते है। संचालन डॉ अखिलेश यादव ने किया। इस दौरान डॉ सुरेश कुमार, मूलचंद यादव,टेक्सटाइल इंडस्ट्री से अमित कुमार गुप्ता, डॉ ओपी सिंह, अरविंद कुमार यादव, डॉ पीसी यादव, डॉ आलोक राय, पंधारी यादव, डॉ अंकिता यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...