नई दिल्ली, जुलाई 17 -- हाल ही में सोशल मीडिया और कई वेबसाइट पर यह खबर वायरल हुई कि समोसा, जलेबी और लड्डू के बारे में इनकी दुकानों पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जाएंगे। दावा किया गया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसी एडवाइजरी जारी की है। हालांकि, बाद मेें पीआईबी द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। यह एक सामान्य निर्देश था, जिसका मकसद लोगों को अतिरिक्त वसा और चीनी के उपभोग को लेकर जागरूक करना था। समोसा-जलेबी को हानिकारक व्यंजनों में गिने जाने से कई लोग अचंभित थे, पर यह कदम गलत नहीं था। मैं यहां आम होटलों में बने समोसा-जलेबी की बात कर रहा हूं, घर में या अच्छे होटलों में बनने वाले समोसा-जलेबी की नहीं। बाकी चीजों तो छोड़ भी दें, तो इनको बनाने में इस्तेमाल होने वाला तेल काफी खराब गुणवत्ता का होता है और इस...