मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीबोस की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से आठ केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में 2059 छात्रों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 1411 परीक्षार्थी मौजूद रहे। दूसरी पाली में 1925 छात्रों में 1372 छात्र शामिल हुए। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि परीक्षा में सवाल सामान्य आये थे। जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि परीक्षा में एक भी छात्र का निष्कासन नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...