बुलंदशहर, अगस्त 30 -- बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल के छात्र वंशिका खटाना, श्रेया शर्मा , काव्या सिंह , वेदांश चौधरी व कुनाल चौधरी ने कराटे में अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल में अपना स्थान बनाया। कराटे प्रतियोगिता का आयोजन राजेन्द्र सिंह इंटर नेशनल स्कूल अलीगढ़ में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन अलीगढ़ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के माध्यम से कराया गया। जिसमें 36 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बीबीसी स्कूल की छात्रा वंशिका खटाना, छात्र कुनाल चौधरी व श्रेया शर्मा, वेदांश चौधरी व काव्या सिंह ने हिस्सा लिया। सभी का नेशनल मैच के लिए सलेक्शन हो गया। कोच कैप्टन सत्या ने बताया आरएएफ बटालियन के कमांडर विनोद कुमार के द्वारा विजेताओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा कुनाल चौधरी को रजत पदक से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बुलंदशहर के कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्र...