हाजीपुर, जुलाई 12 -- पटेढ़ी बेलसर। बेलसर पुलिस ने शुक्रवार को बीबीपुर चौक के निकट छापेमारी कर एक बाइक की डिक्की से 27 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। साथ ही उसमें सलिप्त एक करोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बीबीपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि इस मामलें में एक बाइक तथा 27 पीस टेट्रा पैक जब्त किया गया हैं। साथ ही एक करोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...