लखनऊ, अक्टूबर 27 -- बीकेटी स्थित प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को पीएम श्री स्कूल इटौंजा में आयोजित हुई। इसका उदघाटन नगर पंचायत इटौंजा के चेयरमैन अवशेष कुमार अवस्थी ने किया। प्रतियोगिता में 70 अंकों के साथ बीबीपुर संकुल ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती। बीईओ धर्मेंद्र सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। यह विजेता बच्चे जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। प्राथमिक स्तर की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लंबी कूद बालक वर्ग में उसरना संकुल के कृष्ण मौर्य व बालिका वर्ग में कठवारा संकुल की मानसी विजयी रही। बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर दौड़ में मल्लाहन खेड़ा की मानसी 200 मीटर दौड़ में मल्लाहन खेड़ा की पल्लवी ने जीत हासिल की। लंबी कूद में मल्लाहन खेड़ा की ही मानसी प्रथम स्थान पर रही। बालक वर्ग की 50 ...