मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। इसमें बस में बैठे दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके बाद बस को किनारे करवा कर आवागमन सुचारू कराया। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बस भगवानपुर से बैरिया की ओर जा रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने में बस ने आगे जा रहे वाहन में ठोकर मार दी। इस घटना के बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। अचानक ठोकर लगने से बस में सवार दो-तीन यात्रियों को हल्की चोट लगी। यात्रियों का पास के मेडिकल स्टोर पर इलाज कराया गया ...