मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। शहर के बीबीगंज स्थित रेलवे लाइन से सटी बस्ती में आरपीएफ की टीम ने रविवार को फिर जन जागरूकता अभियान चलाया। समस्तीपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया। यह बस्ती मुजफ्फरपुर कपरपुरा रेलखंड पर है। बीते कुछ दिनों में यहां मोबाइल छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इंस्पेक्टर ने बस्ती के लोगों को रेल एक्ट की जानकारी दी। बताया कि अपराध करना से ज्यादा उनको शरण देने वाला दोषी होता है। इसके अलावा ट्रेनों पर पत्थर मारने और मोबाइल छिनतई की घटना करने पर कानूनी कार्रवाई होने की जानकारी दी। मौके पर सिपाही एलबी खान, सुशील कुमार, अजय मीणा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...