लखनऊ, जून 10 -- पिता स्पोर्ट्स अकादमी चलाते हैं लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में सोमवार को बीबीए छात्र ने फांसी लगा ली। कुछ समय से वह डिप्रेशन में था। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है पापा आईएम सॉरी...। पत्रकारपुरम निवासी चंदन मलिक रायबरेली रोड पर अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स अकादमी चलाते हैं और इनकी स्पोर्ट्स की दुकान लाटूश रोड पर है। बेटा वासुदेव मलिक (19) बीबीडी विश्वविद्यालय से बीबीए कर रहा था। 14 मई को वासुदेव का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद से वह डिप्रेशन में आ गया था। कुछ समय से वह घर में ज्यादा किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। सोमवार शाम को वासुदेव घर में अकेले था। पिता चंदन काम पर गए थे। मां दीप्ति छोटे बेटे के साथ किसी काम से निकली थी। शाम को मां घर आई तो मेन गेट...