लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता गुड़ंबा स्थित इंट्रीगल विवि के पास दबंगों ने बीबीए छात्र के साथ मारपीट की। छात्र के पिता ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कन्नौज निवासी यामीन अहमद का बेटा सकलेन अहमद बीबीए विवि का छात्र है। 25 मई की शाम सकलेन विवि के बाहर गया था। तभी अख्तर और विशाल ने घेर कर छात्र पर हमला किया। सिर पर भारी हथियार से हमला किया। खून से लथपथ छात्र को साथियों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बेटे के साथ हुई घटना का पता चलने पर पिता यामीन ने गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...