बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया। राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय अपने तकनीकी दक्षता कार्यक्रमों के लिए ख्यातिलब्ध है। इसी दिशा में प्राचार्य प्रो. अभय कुमार की पहल पर बी.बी.ए. विभाग ने बी.बी.ए. के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए पाच दिवसीय मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था की है। यह कार्यक्रम 23 से 27 सितंबर, 2025 तक चलेगा। प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीबीए के विद्यार्थियों को रोजगार के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना है। बीबीए विभाग के संयोजक डॉ. राजेश कुशवाहा ने कहा कि छात्रों को लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...