फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। एनआईटी तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज ने बीबीए प्रथम वर्ष के 50 छात्रों के लिए पृथला स्थित वीईई जीईई इंडस्ट्रीज का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रथाओं का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और सैद्धांतिक शिक्षा और वास्तविक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटना था। छात्रों को उत्पादन प्रक्रियाओं और संगठनात्मक संस्कृति को गहराई से समझने का अवसर मिला।यह दौरा डॉ. नरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया तथा इसका समन्वयन बीबीए विभागाध्यक्ष ओमिता जौहर, डॉ. निशा सिंह और रेणुका मल्होत्रा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...