पटना, दिसम्बर 17 -- पटना लॉ कॉलेज में बीबीए एलएलबी इंटिग्रेटेड (स्नातक) पांच वर्षीय डिग्री कोर्स में नामांकन लेने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह तिथि 17 दिसंबर तक थी। 180 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाने के बाद तीन जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. योगेंद्र कुमार वर्मा और सहायक प्राध्यापक ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची चार जनवरी का प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद पांच और छह जनवरी 2026 तक नामांकन लिया जाएगा। सात जनवरी से नामांकित छात्रों की कक्षा शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...