प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- फाफामऊ स्थित बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स कैंपस प्लेसमेंट हुआ। चयन प्रक्रिया में एमबीए अंतिम वर्ष के 12 छात्रों का चयन किया गया। कंपनी ने चयनित विद्यार्थियों को छह लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की है। कंपनी के डीजीएम कन्हैया मिश्र एवं ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी कुबेर सिंह ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। चयनित छात्रों में आदेश तिवारी, अनन्या केसरवानी, अनुराग त्रिपाठी, चार्मी मिश्रा, दिव्यांश झा, महेंद्र कुमार, रितेश पांडेय, साक्षी सिंह, समीर मौर्या, सौमित्र सिंह, सृष्टि यादव एवं अनिरुद्ध सिंह शामिल हैं। सभी का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक, प्लेसमेंट अधिकारी एवं विभागाध्यक्षों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...