लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ओबीसी पुरुष छात्रावास का उद्घाटन हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से निर्मित पुरुष छात्रावास में 100 छात्रों के रहने की सुविधा है। जिसमें छह और चार छात्रों के रहने की क्षमता वाले 10-10 कमरे बनाए गए हैं। उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी, कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने किया। इस मौके पर ओबीसी आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य रमाशंकर साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार रंजीव कुमार साहू, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार एवं ओबीसी पुरुष छात्रावास के वार्डेन डॉ. ओ.पी. सैनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...